विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की मुलाकात
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

रांची, 09 अप्रैल (हि.स.)। विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की। रांची के कांके में अनिल टाइगर महतो हत्याकांड के मुख्यारोपित को गिरफ्तार करने और अलग-अलग स्थानों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने विधि व्यवस्था पर भी सवाल उठाया।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हैं। संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। इस वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची जिले में दिनदहाड़े हत्या, चोरी डकैती,दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं। हाल में ही कांके में भाजपा नेता अनिल टाइगर महतो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी मुख्य आरोपित अबतक नहीं पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि ठीक घटना के दूसरे दिन ही रवि स्टील में भूपल साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई। विधायक ने बताया कि डीजीपी ने बताया है कि अनिल महतो हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी का खुलासा कर दिया जाएगा।
मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जताई कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू,अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे