डोटासरा की भाषा पर नहीं जाऊंगा, बजट देने में भेदभाव नहीं करती भाजपा : बैरवा
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
जयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा साेमवार काे सांगलिया धूणी के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज का आशीर्वाद लिया।
उप मुख्यमंत्री बैरवा ने यहां पत्रकाराें से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से भाजपा के मंदिर-मंदिर घूमने वाले बयान पर कहा कि मैं उनकी भाषा पर नहीं जाऊंगा। सरकार जो भी काम कर रही है समीक्षा करके कर रही है। उन्हाेंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान को जाे पहला बजट दिया था। यह बजट उससे भी अच्छा होगा।
बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार सभी विधानसभाओं को बराबर बजट देती है और कांग्रेस-बीजेपी में भेदभाव नहीं करती। इसके बाद उप मुख्यमंत्री बैरवा झुंझुनूं के लिए रवाना हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित