झज्जर: भाजपा सरकार बजट में हरियाणा की उपेक्षा कर रही, 7 रुपया लेकर 1 रुपया वापस दे रही : दीपेन्द्र हुड्डा

-आखिरी महीने में भाजपा सरकार की घोषणाएं इस बात का कबूलनामा है कि 10 साल में कोई काम नहीं किया- दीपेंद्र

झज्जर, 10 अगस्त (हि स.)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार काे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत बहादुरगढ़ विधान सभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से काठ मंडी, रेलवे रोड मेन बाजार, किला मोहल्ला तक पदयात्रा की। इस दौरान पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़ ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया और रास्ते में फूल बरसाकर उनको अपना समर्थन दिया। पदयात्रा के दौरान हुई भारी बारिश के बावजूद लोग डटे रहे और पानी में भीगते हुए ही दीपेन्द्र हुड्डा के साथ चलते रहे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कि रेल बजट हो या खेल बजट केंद्र की बीजेपी सरकार बजट में हरियाणा की उपेक्षा करती है। भारत सरकार के बजट में 28 प्रदेशों में सबसे कम बजट हरियाणा को मिला। केंद्र सरकार हरियाणा से GST में 7 रुपया वसूलकर हरियाणा को केवल 1 रुपया वापस दे रही है। जो पूरे देश में सबसे कम है और हरियाणा के साथ घोर अन्याय है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो 29 प्रदेशों में सबसे कम यानी 6938 रुपया हरियाणा को मिल रहा है। जबकि, अरुणाचल में 140000 और गोवा हरियाणा के एक जिले जितना है, को 40000 रुपया दिया जा रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बजट देने में हरियाणा को भूली भाजपा सरकार को चुनाव में लोग वोट देना भूल जाएंगे। इस दौरान विधायक राजेन्द्र जून, विधायक गीता भुक्कल उनके साथ मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि इस साल के खेलो इंडिया के बजट में 2200 करोड़ में से हरियाणा को केवल 65 करोड़ दिया। वहीं, गुजरात, यूपी जैसे प्रदेशों को 500 करोड़ से ज्यादा दिया। जबकि ओलंपिक में देश के 6 मेडल में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 21% खिलाड़ी हरियाणा के हैं। पिछले 4 ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए 40% से 50% मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते।

बहादुरगढ़ शहर की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यहां न सफाई की व्यवस्था है, न सड़कें सही है। रोड में गड्ढे तो सुने थे लेकिन लोग बता रहे रोड में जोहड़ बन गए। सरकार ने लोगों को प्रापर्टी आईडी, पोर्टल में उलझा दिया। गांव में लोगों ने उनको बताया कि बुजुर्गों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन काट दी। सब्जी मंडी में दुकानों के आगे दीवार बना दी। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्कूल बंद करा दिए। साखोल गाँव के आगे मेट्रो का एक खंबा भी 10 साल में नहीं बना। उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा के साथ भेदभाव और अन्याय करके आखिर किस बात का बदला ले रही बीजेपी सरकार? उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार केवल 30 दिन की बची है। आखिरी महीने में भाजपा सरकार की घोषणाएं इस बात का कबूलनामा है कि 10 साल में उसने कोई काम नहीं किया। क्योंकि, अगर काम किया होता तो अपने काम के नाम पर वोट मांगते।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर