सोनीपत: हरियाणा में नायब सरकार पूरी तरह विफल: दुष्यंत चौटाला
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

-राजनीतिक संघर्ष और जन समर्थन की दिशा में जेजेपी सक्रिय
सोनीपत, 15 जून (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के
वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में कार्यकर्ताओं की
बैठक में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को निशाने
पर लेते हुए कहा कि उनका 14 महीने का कार्यकाल जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा।
कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, व्यापारी भय के साये में हैं और छात्र संघर्ष कर रहे
हैं, जबकि मुख्यमंत्री केवल शराब ठेकों की नीलामी में व्यस्त हैं।
रविवार को दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा
में अब जंगलराज जैसे हालात हैं। आए दिन लूट, हत्या और गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और पुलिस प्रशासन
केवल दिखावे तक सीमित है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि व्यापारी वर्ग आज सबसे ज्यादा असुरक्षित
महसूस कर रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष
पर भी प्रहार करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला और सुनेना चौटाला को गैर-गंभीर नेता करार
दिया। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
के शासनकाल में हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) घोटाले की जांच प्रवर्तन
निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।
हिसार विश्वविद्यालय विवाद को लेकर
दुष्यंत ने छात्रों का समर्थन किया और कहा कि जेजेपी का हर कार्यकर्ता विद्यार्थियों
के साथ खड़ा है। उन्होंने 2013 की एचसीएस भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच की भी मांग
की। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने को कहा और कहा कि जेजेपी
हर वर्ग के हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना