बाबा सिद्दीकी की हत्या भाजपा सरकार की नामामी - संजय सिंह

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी(आआपा) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकारें अपराध और अपराधियों को काबू करने में पूरी तरह से नाकाम हैं। जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां सरेआम हत्या, लूट और महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की सरेआम की गई हत्या है, जबकि उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा भी मिली हुई थी।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री थे और उनका बेटा वर्तमान में विधायक है। बाबा सिद्दीकी विपक्ष के नेता नहीं थे बल्कि कांग्रेस अजीत पवार गुट के नेता थे और एक मायने में सत्ता पक्ष के ही नेता थे। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, इसके बावजूद उनकी सरेआम हत्या कर दी गई ।

संजय सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति खुलेआम देश में गैंग संचालित कर रहा है और उसने कई और लोगों को भी धमकियां दी हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था, बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है फिर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बैठकर पूरे देश में अपना गैंग चला रहा है, लेकिन पुलिस और भाजपा की सरकारें कुछ नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्धीकी की हत्या कोई मामूली घटना नहीं है। महाराष्ट्र की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा और शिंदे सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर