जिला उधमपुर की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न
- editor i editor
- Oct 09, 2024
JAMMU KASHMIR ELECTION /उधमपुर । स्टेट समाचार/ पूरे जम्मू कश्मीर की तरह उधमपुर जिला की चार विधानसभा सीटों के लिए हुई मतगणना में उधमपुर विधानसभा की चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम फहराया। इस दौरान सबसे कड़ा मुकाबला उधमपुर ईस्ट सीट पर देखने को मिला जहां पर पहले आजाद उम्मीदवार लीड़ बनाए हुए थे लेकिन अंतिम चरण की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के आरएस पठानिया बढ़त बना ली तथा इस सीट पर जीत दर्ज की। इससे भारतीय जनता के कार्यकर्ता में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला।
वहीं मंगलवार घोषित परिणामों में उधमपुर ईस्ट सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आरएस पठानिया विजय रहे, जिन्होंने आजाद उम्मीदवार पवन खजूरिया को 2,349 मतों से शिकस्त दी। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आरएस पठानिया ने 32,996 मत प्राप्त किए जबकि आजाद उम्मीदवार पवन कुमार खजूरिया ने 30,647 मत प्राप्त किए। जबकि पैंथर्स पार्टी इंडिया के उम्मीदवार बलवान सिंह को 8,427 मत प्राप्त हुए।
वहीं उधमपुर वैस्ट की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता विजय रहे, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुमित मगोत्रा को 20,752 मतों से पराजित किया। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता ने 47,164 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुमित मगोत्रा को 26,412 मत हासिल हुए। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार जसबीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 12,556 मत हासिल किए।
वहीं चिनैनी विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया विजय रहे, जिन्होंने अपने ही रिश्ते के भाई हर्ष देव सिंह जोकि नेंका-कांग्रेस-पैंथर्स इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार थे को 15,611 मतों से पराजित किया। वहीं इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने 47,990 मत हासिल किए जबकि नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह ने 32,379 मत हासिल किए। जबकि ऑल एलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार शब्बीर तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 941 मत प्राप्त किए।
बात की जाए रामनगर सुरक्षित सीट की तो वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील भारद्वाज विजय रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नेशनल पैंथर्स इंडिया उम्मीदवार अशरी देवी को 9,306 मतों से पराजित किया। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील भारद्वाज को 34,550 मत हासिल हुए जबकि जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया की उम्मीदवार अशरी देवी को 25,244 मत हासिल हुए। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मूल राज तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 7800 मत प्राप्त किए।
उधमपुर की चारों सीट पर जीत दर्ज करने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जबरदस्त खुशी का माहौल देखा गया। इस दौरान ढोल की थाप पर नाचकर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई।वहीं दूसरी ओर मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। इस दौरान अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई थी