जनता काे मूल मुद्दों से भटका रही है भाजपा: स्वामी प्रसाद मौर्य
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

प्रयागराज,19 मार्च (हि.स.)। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को संविधान सम्मान व जनहित हुंकार रथ यात्रा के संदर्भ में प्रयागराज पहुंचे। यहां पर सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हाेते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया और कहा कि औरंगजेब, हिन्दू, मुस्लिम का नाम लेकर भाजपा जनता काे मूल मुद्दों से भटका रही है।
उन्होंने कहा कि कुम्भ हजारों वर्ष से चली आ रही परम्परा है जिसकी तैयारी चार महीने से की जा रही थी। लेकिन सरकार मेले की मार्केटिंग करने में लगी हुई थी। देश के सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या को भी मार्केटिंग किया लेकिन अयोध्या हार गए। कुम्भ मेले में भगदड़ हुई। सरकार नाकाम रही। जब देश का प्रधानमंत्री हिंदू है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुओं के सबसे बड़े हितैसी बैठे हों, ऐसे समय में देश का हिन्दू खतरे में है, यह एक बहाना है। देश में बेरोजगारी बहुत है और महंगाई भी अधिक है, इस पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। सरकार गरीब, मजदूर, मजलूम बनाकर राशन देने का काम कर रही है। उन्हें महज 5—10 किलो गेहूं व चावल दे रही है।
सरकार गांव,गरीब,किसानों को गुमराह कर रही है। सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में दे रही है। रेलवे स्टेशन, बंदरगाह, एयरपोर्ट सब कुछ निजी हाथों में देकर देश को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल