झारखंड में पारदर्शी शासन से घबरा गई है भाजपा : विनोद

रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा अब पूरी तरह राजनीतिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार हर विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी उन्नयन कर रही है, जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे। यही वजह है कि भाजपा के व्यापारी नेताओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है।

विनोद पांडेय ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए भाजपा के रजिस्टर गायब होने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह भ्रामक और जनता को गुमराह करने वाला बयान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर मुद्दे को धर्मांतरण से जोड़कर राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि अपने शासनकाल में उसने कई घोटाले छिपाए और कभी भी सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की। आज जब आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों की सरकार गरीबों के लिए योजनाएं चला रही है, तो भाजपा को यह रास नहीं आ रहा।

राजकीय प्रेस विवाद पर पांडेय ने स्पष्ट किया कि सरकार ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हर छोटे-बड़े मुद्दे पर सीबीआई जांच की मांग कर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग की साजिश रच रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर