बदनामी छिपाने के लिए भाजपा निकाल रही तिरंगा यात्रा : कांग्रेस
- Admin Admin
- May 14, 2025

रांची, 14 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि देश के 140 करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात करके उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के बाद अपनी बदनामी छिपाने के लिए भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बुधवार को कहा कि देश की सेना के शौर्य और साहस तथा उन नारियों की साहस और संबल को नमन है जिन्होंने पहलगाम की घटना में अपने स्वजनों को खोया है।
भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि स्वहित पर राष्ट्रहित को बलि चढ़ाने की परंपरा भाजपा नेतृत्व की राजनीतिक परंपरा रही है। जब विपक्ष समेत पूरा देश एकमत होकर सरकार के निर्णय के साथ खड़ा था तो सरकार ने ठोस कार्रवाई करने की जगह राजनीतिक और कूटनीतिक मोर्चे पर अपनी कमजोरी को उजागर कर दिया।
उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में शिथिलता ने डोनाल्ड ट्रंप की दखलदांजी को बढ़ावा दिया। यह सरकार की कमजोरी का परिचायक बनाकर विश्व पटल पर उभर कर आया। राष्ट्रवाद के मुखौटे के पीछे छिपे भाजपा के चेहरे को जनता पहचान चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak