किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना इसकी अपच है-राजेंद्र राठौड़

झुंझुनू, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर दिए जा रहे बयान और लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक किसान का बेटा उप राष्ट्रपति जैसे पद पर बैठा है। इसके कारण कांग्रेस को अपच हो रही है। यही कारण है कि बार-बार उप राष्ट्रपति को अपमानित किया जाता है। कांग्रेस हमेशा से किसान विरोधी रही है। यही कारण है कि आज एक किसान का बेटा उन्हें उप राष्ट्रपति जैसे पद पर भा नहीं रहा है। जबकि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य सभा का शानदार संचालन कर रहे है। शनिवार को राठौड़ ने शनिवार को झुंझुनू में यह बात कही।

राठौड़ ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में वन नेशन वन इलेक्शन को साकार करने के लिए काम कर रहे है। उसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वन स्टेट वन इलेक्शन की कल्पना को साकार कर रहे है। जल्द ही सरकार निकाय और पंचायतराज चुनावों को लेकर सारी स्थितियां साफ कर देगी। उन्होंने भजनलाल सरकार के एक साल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि एक साल में सरकार ने अपने 50 प्रतिशत से अधिक संकल्पों को पूरा किया है। साथ ही 10—10 नई नीतियां बनाई है। जो प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगी। राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए है। जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए ही 10 नई नीतियां बनाई है। हर एमओयू के साथ एक वरिष्ठ आईएएसी अधिकारी को लगाया गया है। ताकि सारे एमओयू बिना कोई व्यवधान के साकार हो सके। जब ये एमओयू धरातल पर आएंगे। तो उद्योग लगेंगे। प्रदेश में निवेश आएगा। निवेश के साथ रोजगार के अवसर आएंगे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यमुना के पानी को लेकर 32 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार हो रही है। जल्द ही यह भी साकार रूप लेगी। राठौड़ ने बाबा साहेब को लेकर दिए गए गृह मंत्री के बयान को लेकर कहा कि विपक्ष चाय के प्याले में तूफान लाना चाहता है। यह कोशिश उनकी नाकामयाब रही है। गृह मंत्री अमित शाह के पूरे बयान को सुना जाए तो उसमें अपमान जैसी कोई बात नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर