भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्रा को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Nov 11, 2024

कटिहार, 11 नवम्बर (हि.स.)। कटिहार के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार मिश्रा की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति और कटिहार दिव्यांग महापरिवार ने उन्हें याद किया। स्वर्गीय मिश्रा ने गरीबों, दुखियों, असहायों, दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों के लिए मदद और हक दिलाने के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया था।
इस अवसर पर स्वर्गीय मिश्रा के परिवार ने 50 जरूरतमंदों को सदर अस्पताल परिसर स्थित दिव्यांग कार्यालय में कंबल वितरित किए। इसके बाद श्री मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए भगवान से दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम में बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमानी, केडी मिश्रा, बिंदु मिश्रा, अशोक राय, अजय यादव, मोहम्मद लोको, शौकत मिथिलेश कुमार यादव, रामकुमार सहनी, राजीव कुमार सिंह, मोहम्मद अफसर, लक्ष्मी, डेजी, मोनिका, मेनका, अनीता, सुनीता, पिंकी, लकी, विकी, पुनम, सुधीर पासवान, आनंद शर्मा, आशा सूरज, प्रियांशु कुमारी, गणेश शाह बदर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह