निकाय चुनाव : भाजपा महापौर उम्मीदवार सौरभ ने मांगा जन-जन का आशीर्वाद

देहरादून, 01 जनवरी (हि.स.)। आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सोमवार को शहर में भ्रमण कर जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रबुद्धजनों से आशीर्वाद लिया और समर्थन की अपील की।सौरभ थपलियाल, जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की थी, करणपुर स्थित एबीवीपी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्हें परिषद के पदाधिकारियों और छात्र कार्यकर्ताओं ने भव्य सम्मान दिया।एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि एक पूर्व विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता को मेयर प्रत्याशी का टिकट मिलना छात्रशक्ति और युवाशक्ति का सम्मान है। थपलियाल ने अपने विद्यार्थी परिषद के दिनों को याद करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया और संगठन के महत्व को रेखांकित किया।

वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंटमहापौर प्रत्याशी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके आवास पर मुलाकात कर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने शहर विधायक विनोद चमोली, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, और मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला से मुलाकात की। पार्टी के इन दिग्गज नेताओं ने सौरभ थपलियाल को मार्गदर्शन और समर्थन का आश्वासन दिया।

समर्थन की अपीलसौरभ थपलियाल ने कहा कि देहरादून की जनता का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ रहा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस बार भी पार्टी को मजबूत करें ताकि शहर के विकास के लिए नई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

युवाओं और जनता में जोशउनके प्रचार अभियान ने युवाओं और शहर के अन्य वर्गों में जोश भर दिया है। विद्यार्थी परिषद और भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ हर कदम पर समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर