ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शोपियां में बीजेपी ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

जम्मू, 18 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शोपियां इकाई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। यह आयोजन देशभक्ति और एकता का प्रतीक बनकर उभरा जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और समुदाय के नेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली का नेतृत्व वक्फ शोपियां के कार्यकारी अधिकारी जावेद अहमद क़ादरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, ज़ैनपोरा विधानसभा अध्यक्ष रईस अहमद डार, शोपियां विधानसभा अध्यक्ष जहांगीर अहमद शेख समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया। नेताओं की मौजूदगी ने आयोजन को नई ऊर्जा और गंभीरता प्रदान की।

रैली बाटापोरा चौक से शुरू होकर गोल चौक तक निकाली गई जहां प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए और सैनिकों की बहादुरी तथा राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए मार्च किया। पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना चरम पर रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्फ शोपियां के कार्यकारी अधिकारी जावेद अहमद क़ादरी ने ऑपरेशन सिंदूर के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन देश की संप्रभुता की रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सशक्त संदेश देने में सफल रहा है। उन्होंने सेना की भूमिका की सराहना की और शांति बहाली में उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया।

शोपियां की यह तिरंगा रैली जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित हो रही उन रैलियों की श्रृंखला का हिस्सा है जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना की सफलताओं को समर्पित हैं।

यह आयोजन स्थानीय जनता के देश की रक्षा में लगे बलों के प्रति अटूट समर्थन और राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर