मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग में भाजपा की रैली

अलीपुरद्वार, 11 अप्रैल (हि. स.)। मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग तथा शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को अलीपुरद्वार शहर में भाजपा द्वारा विरोध रैली व पथ सभा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अलीपुरद्वार के सांसद मनोज तिग्गा और विधायक विशाल लामा ने किया। इस दिन यह विरोध रैली अलीपुरद्वार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। भाजपा पार्टी कार्यालय से शुरू हुई रैली अलीपुरद्वार चौपाथी मोड़ पर पहुंचकर समाप्त हुई। जहां भाजपा नेतृत्व की तरफ से पथ सभा का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर