सोनीपत: भाजपा का रोजगार सृजन पर फोकस: निखिल मदान

सोनीपत, 19 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा सोनीपत से उम्मीदवार निखिल मदान ने गुरुवार को एक

दर्जन से अधिक कालोनियों में नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं भाजपा का कमल खिलाने के लिए वोट

मांगी।उन्होंने कहा कि भाजपा का फोकस रोजगार सृजन पर है। इस दौरान सोनीपत की विभिन्न

कालोनियों में स्थानीय निवासियों द्वारा निखिल मदान का शानदार स्वागत किया गया।

मदान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना 20 सूत्रीय संकल्प

पत्र जारी किया है समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। भाजपा का महिला सशक्तिकरण

पर विशेष फोकस है। महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 21सौ रुपये दिए जायेंगे।

वहीं युवा साथियों के लिए 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जायेगा जिसमे प्रति शहर

50 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे। हर घर गृहणी योजना तहत 500में सिलेंडर देंगे।

अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को

स्कूटर दिया जायेगा। अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी रहेगी।

निखिल मदान ने गुरुवार

को एटलस फैक्ट्री के सामने, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, सिक्का कॉलोनी, सैक्टर 14, हाउसिंग

बोर्ड कॉलोनी काठ मंडी, पुरानी कचहरी के सामने, प्रगति नगर, हरिजन चौपाल नजदीक विवेकानंद

स्कूल, ककरोई रोड़, नरेंद्र नगर, जीवन नगर राम मंदिर वाली गली, कोट मोहल्ला, प्रेम

कॉलोनी नजदीक दीपक मंदिर में लोगों को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर