भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने दिनेश मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

रायपुर 24 अप्रैल (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दाैरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि
मानवता को शर्मसार करने वाले कायर आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किया गया ,हमला बहुत ही निंदनीय है। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल