मसूरी, 23 नवम्बर (हि.स.)। पहाड़ों की रानी मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जीत को लेकर जमकर जश्न मनाया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और जमकर ढोल नगाड़ों के साथ डांस किया और आतिशबाजी कर जीत की खुशियां मनाई।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल और मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को पूरा देश पसंद कर रहा है और यही कारण है कि महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों ने भारी जीत हासिल की है उन्होंने कहा कि केदारनाथ के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराया है जहां स्वयं मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाला था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री धामी और उनकी सरकार के कार्यों से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से केदारनाथ का विकास कर रहे हैं और केदारनाथ के पुन: निर्माण को लेकर भी कई ऐतिहासिक काम किए गए हैं जिनको केदारनाथ की जनता ने सराहा है और यही कारण है कि केदारनाथ में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मसूरी राकेश रावत, सतीश ढौंडियाल, जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, चंदकला सयाना, अवतार कुकरेजा, सुधीर डोभाल, अनिता धनाई धर्मपाल पवार, नमिता कुमाई सहित कई लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सोनकर