
कानपुर, 12 अप्रैल (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। जिसमें बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती को पर्व की तरह मनाने पर चर्चा व रूपरेखा बनाई गई। इसी क्रम में तय हुआ कि कल 13 अप्रैल को कानपुर उत्तर जिले में स्थापित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की सभी प्रतिमाओं की साफ सफाई की जाएगी और शाम को सभी प्रतिमाओं पर दीपक जलाकर रोशनी की जाएगी। यह जानकारी शनिवार को जिला उपाध्यक्ष रंजीता पाठक ने दी।
जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी बाग चौराहा पर स्थित प्रतिमा पर दीप दान कर अनुसूचित वर्ग के 10 लोगों को जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित द्वारा सम्मानित किया जाएगा।14 अप्रैल को सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा, बस्तियों में चौपाल लगाई जाएगी साथ ही सहभोज भी होगा।
जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि बाबा साहब की जन्मजयंती भाजपा का प्रतिवर्ष में बूथों पर मनाए जाने वाले छह कार्यक्रमों में प्रमुख कार्यक्रम है अतः 14 अप्रैल को बाबा साहब की जन्मजयंती भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले के सभी बूथों पर मनाई जाएगी। संचालन जिला मंत्री धीरज बाल्मिकी ने किया।
इस मौके पर अवधेश सोनकर,धीरज बाल्मिकी,विनोद सोनकर, सुनील जैसवाल विजय वर्मा,जनमेजय सिंह,आकाश शुक्ला, विजय पटेल,शिवांग मिश्रा, योगेश पांडे,शुभम दीक्षित ,रमाशंकर अग्रहरि, ,सत्यम गुप्ता,अजीत सोनकर अतुल दीक्षित, आशीष तिवारी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद