-प्रदेश
को समृद्धि और विकास की राह पर ले जाने का विश्वास
- प्रधानमंत्री द्वारा डीएपी खाद
पर 3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी के फैसले का स्वागत किया
सोनीपत, 1 जनवरी (हि.स.)। भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने नववर्ष-2025 के अवसर पर कहा कि भाजपा नए साल में नए
संकल्प के साथ नया इतिहास रचेगी। प्रदेशवासियों को इसी संकल्प के ससाथ शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सभी के लिए आशा, खुशी और सफलता की कामना की और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रदेशाध्यक्ष
ने कहा कि राज्य में कई जनकल्याणकारी योजनाएं और विकास परियोजनाएं चल रही हैं, जिनसे
लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से सामाजिक एकता और भाईचारा
बनाए रखने की अपील की। नए वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई
कैबिनेट बैठक में डीएपी खाद पर 3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी के फैसले का स्वागत
करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने इसे किसानों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले
से 50 किलोग्राम का डीएपी बैग अब भी 1350 रुपये में मिलेगा। विदेशी बाजार में खाद की
कीमतें बढ़ने के बावजूद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि किसानों को राहत मिल
सके।
मोहनलाल
बड़ौली ने नववर्ष को नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का अवसर बताया और
सभी के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना