तरुणराम फूकन पार्क में भाजपा के भरलुमुख मंडल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

गुवाहाटी, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतवर्ष के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए गुवाहाटी के भरलुमुख के तरुणराम फूकन पार्क स्थित शहीद पार्क में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भरलुमुख मंडल द्वारा गुरुवार काे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गयी।

स्वच्छता अभियान के पश्चात शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अभियान का नेतृत्व असम खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष देबान ध्रुव ज्योति मोरल ने किया। कार्यक्रम में भरलुमुख मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं भाजपा के काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर