सोनीपत में भाजपा की जीत से विकास की रफ्तार होगी तेज: राजीव

सोनीपत, 1 मार्च (हि.स.)। सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने शनिवार

को डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क साधकर वोट की अपील की। व्यक्तिगत तौर पर घर-घर जाकर

लोगों से मेयर उपचुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आशीर्वाद लिया।

उन्होंने

नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे 2 मार्च को मेयर उपचुनाव

में बढ़चढ़ कर और पूरे जोश के साथ मतदान करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन

में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी और जनहितैषी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच

रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में इस बार प्रदेश में ट्रिपल इंजन

की सरकार बनेगी।

जनता के समर्थन व सहयोग से भाजपा सोनीपत से सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी।राजीव जैन ने जैन बाग कॉलोनी, आदर्श नगर नगर, जीवन

नगर, सेक्टर- 14 मेन मार्केट, पटेल नगर, चौहान जोशी, लक्ष्मण कॉलोनी,गोहाना रोड बाईपास, कुम्हार गेट, वाल्मीकि बस्ती,

सुजान सिंह पार्क, शास्त्री कॉलोनी, मलिक कॉलोनी, प्रगति नगर, पंचायत भवन, अशोक विहार,

विशाल नगर, आर्य नगर, गुगा मंदिर, शीशराम बाग कॉलोनी आदि जगहों पर मतदाताओं से डोर-टू

-डोर संपर्क साधा और भाजपा के पक्ष में जोरशोर से मतदान करने की अपील की।

इस दौरान

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके मेयर बनते ही जहां सोनीपत के शहरी क्षेत्र

का विकास तीव्र गति से होगा, वहीं सोनीपत नगर निगम में शामिल गांवों का शहरी तर्ज पर

विकास होगा।

राजीव जैन ने कहा कि वे अपने कार्यों से निगम क्षेत्र की जनता भावनाओं

पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान विधायक निखिल मदान, पूर्व कैबिनेट मंत्री

कविता जैन, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, ललित बत्रा, नवीन मंगला, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण

देवीदास, सुरेंद्र कौशिक, उमाशंकर लीलू, आशीष गुप्ता, राजकुमार सरदाना आदि ने भी विभिन्न

मोहल्लों में डोर-टू -डोर मतदाताओं से संपर्क साध कर वोट की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर