
जोरहाट (असम), 17 मार्च (हि.स.)। पंचायत चुनाव से पहले अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं। मोरियानी के हनुवाल चाय बागान में भाजपा का एक विशाल सदस्यता अभियान आयोजित किया गया।
भाजपा के विधायक रूपज्योति कुर्मी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) के 200 से अधिक नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। मोरियानी क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष प्रियांशु बरुवा के नेतृत्व में अजायूछाप के कई नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश