जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन की शुगर मिल कमेटी ने बुधवार को मिल प्रबंधन के साथ बैठक कर मांग की कि 28 नवंबर से ही शुगर मिल को शुरू किया जाए। अगर समय पर मिल नहीं चलाया गया तो भाकियू आंदोलन करेगी। शुगर मिल कमेटी प्रधान अजमेर लोहान, भाकियू प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम कंडेला, उपप्रधान राममेहर राजपुरा भैण ने बताया कि पहले उन्हें सूचना मिली थी कि 28 नवंबर से शुगर मिल शुरू होने जा रहा है लेकिन मिल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद शुगर मिल शुरू होगी। किसान अपना गन्ना समय पर लाने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दूसरी जगहों पर शुगर मिल शुरू भी हो चुके हैं। जींद में शुगर मिल के कोल्हू चलाने में देरी से किसानों को नुकसान होगा। इसलिए शुगर मिल को समय पर ही शुरू किया जाए। अगर मिल के कोल्हू समय पर नहीं चले तो भारतीय किसान यूनियन धरना शुरू कर देगी। इससे भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस दौरान उनके साथ संदीप खोखरी, महेंद्र सिंह, ओम सिंह, सतीश, जयभगवान, रामनिवास, जोगेंद्र, नसीब, कृष्ण भी साथ रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा