बीएलएसकेएस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती उत्साह से मनाई
- Neha Gupta
- Apr 14, 2025


जम्मू, 14 अप्रैल । 135वीं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने और जम्मू-कश्मीर की पारंपरिक लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारतीय लोक संगीत कला संस्थान (बीएलएसकेएस) ने संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और संगम ट्रू आर्ट प्रोडक्शन के सहयोग से दुर्गा भवन जानीपुर जम्मू में अपना 487वां नियमित श्रृंखला संगीत नाटक बाबासाहेब अंबेडकर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर भीम राव अंबेडकर आयो सब मिल के ये त्यौहार मनाएं गीत से हुई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने भीम राव अम्बेडकर के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रांत के महू में हुआ था जो अब भारतीय राज्य मध्य प्रदेश का एक हिस्सा है।
उनका जन्म एक दलित परिवार में हुआ था और उन्हें बचपन से ही इस जाति के लोगों की समस्याओं को सहन करना पड़ा था।