बीएमएस का 48 घंटे का बंद, टोटो पंजीकरण शुल्क का कड़ा विरोध
- Admin Admin
- Nov 17, 2025


झाड़ग्राम, 17 नवंबर (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा टोटो पर पंजीकरण शुल्क लागू किए जाने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की ओर से गोपीबल्लभपुर-एक ब्लॉक में बुलाया गया 48 घंटे का बंद सोमवार सुबह से शांतिपूर्वक प्रारंभ हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह से ही बीएमएस समर्थक टोटो चालक सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बीएमएस का कहना है कि राज्य सरकार का यह नया निर्णय टोटो चालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल देगा और उनकी आजीविका को संकट में डाल देगा।बीएमएस की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए पांच टोटो को अत्यावश्यक सेवाओं के लिए रखा गया है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
संगठन ने गोपीबल्लभपुर क्षेत्र के सभी टोटो चालकों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।
बीएमएस नेताओं, अध्यक्ष चंदन महांती, रंजीत मादुली और प्रदीप मूदली ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती, तो आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



