यूपी बोर्ड परीक्षा में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

कानपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2024-25 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है। बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 177 छात्रों ने व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 118 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सभी 289 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने दी।
विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि, हाईस्कूल परीक्षा में कुल 177 छात्रों में से 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। जिसमें ईशा कटियार ने 94.3, उत्कर्ष ने 93.7, प्रद्युम्न राय ने 93.3, अवन्तिका शुक्ला ने 93.3, अंश सचान 92.7, काव्यांश गुप्ता ने 92.67, अनन्त मिश्रा ने 92.5, आरूष सिंह ने 92.3, अभय सिंह ने 92, अमन पटेल ने 92, इच्छा मिश्रा ने 92, हर्ष ने 91.8, विरुध पाण्डेय ने 91.8, उन्नति सिंह ने 91.8, अर्पित ने 91.7, पियूष दुबे ने 91.7, शुभ गुप्ता ने 91.7, श्रियांशी ने 91.7, अन्मया राजपूत ने 91.5, आदित्य कुमार ने 91.3, यश गौतम ने 91.3, गौरव सिंह ने 91.2, सुधांशु राज ने 91.2, वंश प्रताप सिंह ने 91.2, मान्यता यादव ने 91.2, रित्विक गुप्ता ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
इसी तरह इण्टरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के कुल 118 छात्रों में से 101 छात्रों ने ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किये हैं। इसमें ऋषभ यादव ने 91.6, दक्ष कटियार ने 89.2, सौम्य कुमार सिंह ने 87.6, आदर्श मोहन ने 87.4, यश शुक्ला ने 87.4, कृष्ण कन्हैया ने 87.2, प्रेरित कुमार ने 87.2, यश गौर ने 87, गौरी मिश्रा ने 96.6, शिखा राजपूत ने 86.6, आग्रह़ ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के संरक्षक वीरेन्द्रजीत सिंह, अध्यक्ष पं रमाकान्त मिश्र, प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी, सह प्रबंधक श्याम अरोड़ा, बी के लाहोटी, सुरेन्द्र कक्कड़, नीतू सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को सराहनीय सफलता के लिए बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप