हर घर तिरंगा : बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने आयोजित किया भव्य तिरंगा यात्रा

गुवाहाटी, 14 अगस्त (हि.स.)। ‘हर घर तिरंगा-2025’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी द्वारा गुरुवार काे एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रबल करना तथा हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था।

तिरंगा यात्रा में बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर, एयर बेस गुवाहाटी, कंपोजिट हॉस्पिटल पटगांव तथा प्रथम बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरफ) के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं सीमा प्रहरियों ने बड़ी संख्या में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी के महानिरीक्षक सुखदेव राज ने ध्वज दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए यात्रा का नेतृत्व किया। यह यात्रा गुवाहाटी के पाटगांव स्थित बीएसएफ परिसर से आरंभ होकर रानी गेट और वीआईपी चौराहे से गुजरते हुए पुनः बीएसएफ परिसर पर संपन्न हुई। मार्ग में तिरंगे की गरिमा के साथ-साथ देशभक्ति के नारों और उत्सव का वातावरण देखने को मिला। सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने, स्थानीय लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने एवं गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक किया गया।

बीएसएफ न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा और सीमा-पार अपराधों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयासरत है। बीएसएफ राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न पहलों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर