
शिलांग, 18 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेघालय ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो अलग-अलग अभियानों में एक दलाल को वाहन के साथ पकड़ा और 16 लाख रुपये से अधिक मूल्य के तस्करी के सामान जब्त किए।
पहली घटना पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में हुई, जहां बीएसएफ की 4वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दलाल (टाउट) को एक वाहन के साथ पकड़ा। यह व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कराने में मदद कर रहा था। जवानों की मुस्तैदी के कारण यह घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। पकड़े गए दलाल से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
दूसरी कार्रवाई पूर्वी खासी हिल्स जिले में हुई, जहां बीएसएफ की 193वीं बटालियन ने गुप्त सूचना पर बड़ी मात्रा में तस्करी के सामान जब्त किए। जब्त किए गए सामान की कीमत 16 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। यह सामान बांग्लादेश में तस्करी के लिए भेजा जा रहा था। बीएसएफ ने इन सामानों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बीएसएफ मेघालय लगातार सीमा पर सतर्कता बरत रही है और घुसपैठ व तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश