बीएसएफ त्रिपुरा ने तस्करी की कोशिशें नाकाम की, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

अगरतला, 14 फरवरी (हि.स.)। बीएसएफ त्रिपुरा ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर विभिन्न तस्करी प्रयासों को नाकाम किया। बीएसएफ ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान मवेशियों को बचाया गया और फेंसिडिल/ईस्कफ, गांजा, चीनी समेत अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 2,28,931 रुपये आंकी गई।

विशेष खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ त्रिपुरा और त्रिपुरा पुलिस ने एक अन्य संयुक्त अभियान चलाकर दक्षिण त्रिपुरा के श्रीनगर गांव में बड़ी मात्रा में तस्करी के लिए भेजी जा रही सिगरेट जब्त की। जब्त सिगरेटों की अनुमानित कीमत 25,88,100 रुपये बताई गई है। जब्त सामानों को बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर