बीएसएफ ने मवेशी तस्करी के प्रयास नाकाम किए, 11 मवेशी जब्त

अगरतला, 22 सितंबर (हि.स.)। त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मवेशियों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है।

सोमवार को दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार बीएसएफ ने कई प्रयासों को नाकाम करते हुए 11 मवेशियों को बांग्लादेश भेजे जाने से बचाया। अधिकारियों ने बताया कि तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर