बीएसएफ ने नाकाम की सोने की अनोखी तस्करी, गुदा में छिपाए 1.4 किलो सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 20, 2025

कोलकाता, 20 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए एक ऐसे तस्कर को पकड़ा, जिसने अपने गुदाद्वार में 1.406 किलोग्राम सोना छिपाकर भारत में लाने की कोशिश की थी। बरामद सोने की अनुमानित कीमत 1.24 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
बुधवार शाम 5:45 बजे बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों को उत्तर 24 परगना जिले के बिठारी सीमा चौकी पर एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों की सूचना मिली। इसके आधार पर जब उसे रोका गया और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, तो उसके शरीर में धातु होने के संकेत मिले। जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिससे बीएसएफ जवानों को उस पर शक हुआ।
जवानों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और संदिग्ध व्यक्ति को बिठारी सीमा चौकी पर ले जाया गया। कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने बांग्लादेश से लाए गए सोने को अपने गुदाद्वार में छिपा रखा है। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे चिकित्सकीय जांच के लिए सारापुल स्थित सरकारी अस्पताल भेजा। एक्स-रे जांच में उसके शरीर के अंदर धातु की पुष्टि हुई। चिकित्सकों की देखरेख में जब उसकी जांच की गई, तो उसके गुदाद्वार से कुल 12 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। उसने इन बिस्कुटों को कंडोम में लपेटकर छिपा रखा था।
बरामद किए गए सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 1.406 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 24 लाख 63 हजार 424 आंकी गई है। बीएसएफ ने तस्कर को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, डीआईजी एन.के. पांडे ने इस सफलता के लिए जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीएसएफ अपने मजबूत खुफिया नेटवर्क, सतर्क जवानों और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। तस्कर कितने भी अनोखे तरीके अपनाएं, लेकिन हमारी सतर्कता के आगे वे बच नहीं सकते।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर