बीएसएफ जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

सांबा, 07 जुलाई (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल मृदुल दास रामगढ़ सेक्टर में सीमा चौकी मल्लुचक में संतरी की ड्यूटी पर था, तभी उन्होंने खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा कि जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर