आकाशीय बिजली गिरने से बीएसएफ जवान की मौत

सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल (हि. स.)। आकाशीय बिजली गिरने से एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान की मौत हो गई है। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा के बंदरगछ इलाके में गश्त के दौरान बिजली गिरने से जवान की मौत हुई है। मृत जवान का नाम दीपक कुमार है। वह बिहार के जमुई जिले के रहने वाले थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जवान दीपक कुमार बुधवार रात बंदरगछ गांव के गेट नंबर 23 पर गश्त कर रहे थे। देर रात गेट के सामने बिजली गिरने से सैनिक चपेट में आ गए। बाद में अन्य बीएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और जवान को बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर