बीएसएफ ने एक कंटेनर से 27 भैंस की बरामद, चार धराए

सिलीगुड़ी, 13 मार्च (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करी से पहले एक कंटेनर से 27 भैंस बरामद की है जबकि चार लोगों को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों के नाम फरमान अली, मोइसर अली, तमसूर आलम और हामिद अली है। बीएसएफ ने पकड़े गए सभी तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए गुरुवार को एनजेपी थाने को सौंप दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भैंसों से लदा एक कंटेनर दालखोला से फूलबाड़ी के रास्ते बिहार जा रहा था। सूचना पर बीएसएफ जवानों ने कंटेनर को फूलबाड़ी के टोल गेट इलाके में रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कंटेनर से कुल 27 भैंस बरामद हुआ। जिसके बाद बीएसएफ ने मवेशी तस्करी के आरोप में चार लोगों को पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई के लिए बीएसएफ ने एनजेपी थाने को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर