बीएसएफ को चाहिए कि बांग्लादेश के साथ सभी चेकपोस्ट खोल दे : दिलीप घोष

कोलकाता, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्य में जारी एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के बीच लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं कि अवैध प्रवासी भारत से बांग्लादेश की ओर लौट रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में इसी तरह की तस्वीरें देखी गई हैं। इसी पृष्ठभूमि में भाजपा नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को एक विवादास्पद बयान दिया। उनका कहना है कि बीएसएफ को बांग्लादेश के साथ सभी चेकपोस्ट खोल देना चाहिए।

सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि देशभर में एसआईआर चल रहा है, लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं। केवल बंगाल में लोग मर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “मैं कहूंगा कि बीएसएफ को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट खोल देना चाहिए। जो लोग बांग्लादेश जा रहे हैं, उन्हें वहीं छोड़ दिया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। यही मौका है बंगाल की जनसंख्या 10–20 लाख तक कम करने का।”

उल्लेखनीय है कि एसआईआर शुरू होने के बाद से ही कई सीमावर्ती क्षेत्रों में यह देखा गया है कि कथित बांग्लादेशी नागरिक वापस अपने देश लौट रहे हैं। विशेष रूप से सवरूपनगर सीमा पर ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। इसी स्थिति को देखते हुए दिलीप घोष का यह बयान राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और चर्चा का विषय बन गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर