बीएसएफ जवानों ने घर से दूर घर जैसे माहौल में दीये और मोमबत्तियों के साथ सरहद को किया रोशन 

जैसलमेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अदम्य साहस के साथ ड्यूटी करने वाले देश के सबसे बड़े संगठन के रूप में जाने जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर के अधीन सीमान्त एवं मरुस्थलीय जिले जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बल के जवान पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्यौहार घर से दूर घर जैसे वातावरण में मना रहे हैं। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल परिवार ने अँधेरे पर प्रकाश की जीत के दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्यौहार की शुरुआत की तथा अग्रिम सीमा चौकियों पर उपस्थित जवानों ने दीप जलाने के साथ मुंह मीठा कर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान कीं।

जवानों ने घर से दूर घर जैसे माहौल में दीये और मोमबत्तियों के साथ सरहद को रोशन किया। सरहद के पार जहां अंधेरा पसरा हुआ था वहीं भारतीय सीमा फ्लड लाईटों के साथ साथ दीयों व मोमबत्ती की राेशनियाें से रोशन हो गई हैं। अपने घर परिवार से सैकड़ो किलो मीटर दूर बैठकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवान तथा महिला जवान भी दीपावली का त्यौहार दीप प्रज्वलित कर और रंगोली बना कर धूमधाम से मना रहे हैं। पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्थित तारबंदी व बी.एस.एफ की सीमा चौकियों को जवानों ने खूबसूरत व आकर्षक रोशनी से सजाया हैं। सीमा चौकियां मोमबत्तियों व दीयों की सजावट से एक सुन्दर नजारा प्रस्तुत कर रही थी। जवानों ने जमकर आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। जवानों तथा अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांट कर दिवाली की शुभकामनाऐं दी। बाॅर्डर पर देश की सीमाओं पर तैनात जवान अपने को अकेला महसूस न करे ऐसे में सीमा सुरक्षा बल परिवार अपने जवानों के साथ फेस्टिवल हर्षोल्लास के साथ बार्डर तक मनाते है। सीमा सुरक्षा बल ने देश को दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कर यह विश्वास दिलाया कि देशवासी उत्साह से त्योहार मनाए सीमाओं की हिफाजत के लिए सुरक्षा बल सदैव तत्पर और सतर्क है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर