बसपा ने अनुशासनहीनता पर तीन नेताओं को पार्टी से निकाला 

लखनऊ, 10 नवम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के निर्देश के बाद हाईकमान ने रविवार को अनुशासनहीनता बरतने पर पार्टी से तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है।

निष्कासित किए गए पदाधिकारियों में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह शामिल हैं। बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने पत्र जारी कर इन नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पार्टी से बाहर निकाले जाने की बात कही है।

प्रशांत गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम का फोन आया कि वे लोग मुनकाद अली की बेटे की शादी में नहीं जा सकते हैं। जबकि उन्हें शादी का निमंत्रण मिला था और उनसे उनके पिछले 25 साल से संबंध हैं। वहीं, जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गाजियाबाद जनपद में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए इन नेताओं को भेजा गया था। वहां के लोगों से जानकारी मिली है कि ये तीनों नेता वहां पहुंचे ही नहीं हैं, जिसे घोर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर