आंबेडकर के अपमान के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी भाजपा
- Admin Admin
- Apr 29, 2025
लखनऊ, 29 अप्रैल (हि.स)। भारतीय जनता पार्टी बुधवार को सपा द्वारा किये गए बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के चित्र से आधा चेहरा काटकर उसमें अखिलेश यादव का आधा चेहरा जोड़कर बाबा साहेब का अपमान किया गया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भाजपा बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा द्वारा किये गए बाबा साहेब के अपमान के विरोध में बुधवार 30 अप्रैल को भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में जिला मुख्यालयों पर बाबा साहेब की प्रतिमाओं के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह 11 बजे अटल चौक स्थित भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



