आदिवासियों पर गोलियां चलवानेवाले बाबूलाल मांगें माफी : सुप्रियो
- Admin Admin
- Jun 01, 2025

रांची, 0 1 जून (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का आदिवासियों से प्रेम महज छलावा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम मुख्यमंत्री रहते बाबूलाल मरांडी ने अपने कार्यकाल में कोयलकारो परियोजना और नेतरहाट के फील्ड फायर रेंज के विरोध में उतरे आदिवासियो पर गोलियां चलवाई।
वहीं विपक्ष में रहने पर वे आदिवासियों की जमीन नहीं लुटने देने की खोखली बातें करते हैं।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह बातें रविवार को पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार में झारखंड आंदोलन में पलीता लगाने काम बाबूलाल मरांडी ने किया था। उनके प्रयास से ही झारखंड में बिहार राज्य सरकार कार्यान्वयन नियमावली को आत्मसात किया गया था। उस समय झामुमो के नेता स्टीफ़न मरांडी विपक्ष के नेता हुआ करते थे।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 104 एमओयू साइन हुए थे। उस समय वे शोषण का प्रतिनिधित्व करते थे।
बाबूलाल मरांडी रिम्स टू का निर्माण नहीं होने देना चाहते हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य को सुधारने को कहा था। इन्हें इनके नेता ही नहीं पूछ रहे हैं। इसलिए खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचेवाली बात चरितार्थ होती है।
सुप्रियो ने कहा कि बाबूलाल तपकरा और नेतरहाट फील्ड फायर रेंज के लिए कब राज्यवासियों से माफी मांगेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak