जम्मू में बच्छ दुआ पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया

जम्मू, 29 अगस्त (हि.स.)। जम्मू में बच्छदुआ पर्व बहुत ही श्रद्धाभाव व पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस दौरान नहर किनारे व शहर के सभी मंदिरों में महिलाओं ने पूजा अर्चना की। जम्मू के केनाल रोड, डिग्याना आदि जगहों पर भी महिलाओं का तांता लगा रहा। व्रत रखने के बाद महिलाओं ने घरों में गुड़ और आटे की मीठी रोटियां बनाई। भिगोए हुए चने, मीठी रोटियां तथा फल लेकर महिलाओं ने नहर किनारे बच्छ दुआ की पूजा की। महिलाओं ने बताया कि बच्छ दुआ व्रत में वह लोग सुबह से लेकर शाम तक अन्न जल कुछ भी ग्रहण नहीं करती है, लेकिन मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वह लोग फलहार ग्रहण करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta

   

सम्बंधित खबर