कमर दर्द स्थाई समस्या नहीं, उपयुक्त सलाह व उपचार से ठीक होती है — डॉ ज़वेरी  

कमर दर्द स्थाई समस्या नहीं, उपयुक्त सलाह व उपचार से ठीक होती है — डॉ ज़वेरी

अजमेर, 28 अक्टूबर(हि.स)। बॉम्बे स्पाइन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ गौतम ज़वेरी ने कहा कि कमर दर्द स्थाई समस्या नहीं, उपयुक्त सलाह व उपचार से ठीक होती है। डॉ ज़वेरी अजमेर में आयोजित एक दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी का आयोजन अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के सभागार में अजमेर आर्थोपेडिक सोसायटी व बॉम्बे स्पाइन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

वैज्ञानिक संगोष्ठी में अजमेर संभाग के लगभग 80 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इन चिकित्सकों में जाने माने आर्थोपेडिक सर्जन, न्यूरो सर्जन, न्यूरोलाजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट ने न सिर्फ हिस्सा लिया अपितु अपने अनुभव और नवाचारों को संगोष्ठी में साझा किया।

बॉम्बे स्पाइन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ गौतम ज़वेरी ने कहा कि कमर दर्द वर्तमान में बहुसंख्य लोगों में सर्वाधिक सामान्य समस्या है। कमर दर्द होने पर रोगी और रोगी के परिवारजन बहुत ही हैरान व परेशान हो जाते हैं, वे इस समस्या के समाधान के लिए नाना तरह की सलाहों पर अलग-अलग जांचों व मसाज पर अपना समय व धन जाया कर देते हैं जबकि उपयुक्त चिकित्सक की सलाह से सही जांच कर उपचार मिल जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों से भी अपेक्षा की जाती है अनपेक्षित जांचों की बजाय रोगी को उपयुक्त चिकित्सक के पास उपचार के लिए भेज दें। उन्होने कहा कि वर्तमान में ये समस्याएं अपने कामकाज की शारीरिक मुद्राओं, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में कमी व व्यायाम के अभाव के कारण ही सामने आ रही है जिन्हें समय रहते सही सलाह से सुधारा जा सकता है।

सीएमई में अजमेर से डॉ दीपक जैन, डॉ नितिन सनाढय, डॉ महेश गुप्ता, डॉ हेमेश्वर हर्षवर्धन ने , उदयपुर के श्रीराम हॉस्पिटल के डॉ चिरायु पमेचा ने अपने विचार प्रस्तुत करे। बॉम्बे स्पाइन सोसाइटी से प्रेसिडेंट डॉ गौतम ज़वेरी के अतिरिक्त डॉ सत्येन मेहता, डॉ साइजोत राउत, डॉ अमनदीप गुजराल ने अपने विचार प्रस्तुत करे। सीएमई में विभिन्न सत्रों में ट्यूबरक्लोसिस, डिजेनेरेटिव डिस्क डिजीस, स्पाइन फ्रैक्चर, डिस्क प्रॉलेप्स के बारे में व्याख्यान दिये गये।

मित्तल हॉस्पिटल की ओर से वीपीओ डॉ विद्या दायमा ने आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस वैज्ञानिक संगोष्ठी का अजमेर वासियों को काफी लाभ मिलेगा। संगोष्ठी के आरंभ में हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया एवं शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर