पर्यटन और पुष्पकृषि विभाग बादामवारी में ‘बादाम खिलने का उत्सव’ कर रहे आयोजित

श्रीनगर, 04 अप्रैल (हि.स.)। पर्यटन और पुष्पकृषि विभाग शुक्रवार को श्रीनगर के पुराने शहर के बादामवारी में ‘बादाम खिलने का उत्सव’ आयोजित कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। शाम 3 बजे एक भव्य संगीत कार्यक्रम शुरू होगा। इस कार्यक्रम में कश्मीर के प्रमुख गायक नूर मोहम्मद, अयान सज्जाद, इरफान बिलाल और जैद सिकंदर प्रस्तुति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर