
बाराबंकी, 16 अप्रैल (हि.स.)। बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी बुधवार को सनावा घाट पहुंचे। उन्हाेंने कहारन पुरवा में चल रहे ड्रेजिंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बाढ़ कार्य से जुड़े अधिकारियाें के सा 0 से 3 किलोमीटर के क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। साथ ही ड्रेजिंग कार्य की विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की। साथ ही निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दाैरान बाढ़ खंड के अधिशाषी अभियंता एस के सिंह और सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड वाराणसी के मैकेनिकल विभाग से सूर्यभूषण राय एसडीएम प्रीति सिंह, बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, एसडीएम राम सनेही घाट और थाना प्रभारी टिकैत नगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी