बगहा -1 उपप्रमुख ने अंचलाधिकारी के विरूद्ध डीएम,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पश्चिम चंपारण(बगहा), 27जुलाई(हि.स.)।अंचल अधिकारी बगहा एक पश्चिम चंपारण द्वारा अवैध उगाई करने एवं समय कार्यों का निष्पादन नहीं करने को लेकर प्रखंड बगहा एक के उपप्रमुख सर्वजीत पटेल सहित नीतू देवी, संतोष राम, संतोष प्रसाद केशी,सुनीता देवी ने जिलाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवदेन सौंपा हैं।जिसमें पंचायत समिति उपप्रमुख प्रखंड बगहा एक सर्वजित पटेल द्वारा दिए गये आवदेन में बताया हैं कि जब भी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय जाता हूँ,तो अंचलाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल (कार्यालय) में उपस्थित नहीं रहती है,।

जिस कारण दुर दराज से आए ग्रामीणों का कार्य ससमय निष्पदान नही हो पाता है और मैं जब भी उनसे दुरभाष से सम्पर्क करना चाहता हूँ,तो वे अपने आवास पर होने की बात बताती है और अपने अधीन कार्यपालक सहायक अमृताशु पाण्डेय से मिलकर कार्य कराने की सलाह देती है, जब में श्री पाण्डेय से मिलने का कोशिश करता हूँ तो वे बोलते हैं कि आप अपना काम किजिए मैं अपना काम कर रहा हूँ, कार्यालय में बैठने से कार्य निष्पादित नही होता है।

ज्ञातव्य हो कि अंचलाधिकारी एवं पाण्डेय द्वारा अंचल कार्यालय को दलालो का अड्‌डा बना दिया गया है।कोई भी कार्य बिना रिश्वत लिये अंचल में सम्पादित नहीं होता है।जो अति खेद का विषय है।वही उपप्रमुख सहित ग्रामीणों ने डीएम,एसडीएम से गुहार लगाया कि अपने स्तर से इन सारी बातों पर जांच कर दोषी कर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ताकि आमजनों के कार्यों का निष्पादन ससमय निष्पादित हो सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर