बगहा विधानसभा चुनाव में उतरेगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स का उम्मीदवार
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
पश्चिम चम्पारण(बगहा),16 सितम्बर(हि.स.)।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव -2025 को लेकर बगहा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा बगहा विधान सभा में की है। जिसको लेकर आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष ई श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ़ मुन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला महासचिव अशोक प्रसाद ने कहा कि चेम्बर से उम्मीदवार उतारा जाएगा और यदि किसी भी राजनीतिक दल ने उसे समर्थन दिया तो जिले का व्यापारी वर्ग उस पार्टी को पूरा सहयोग देगा और जीत सुनिश्चित कराएगा। जिला उपाध्यक्ष टुनटुन प्रसाद ने कहा कि पूरे बिहार में हत्या, डकैती, अपहरण जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में बगहा में एक व्यापारी को प्रशासन द्वारा अपमानित कर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो व्यापारियों के साथ नाइंसाफी है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने कहा कि यदि चेम्बर का सदस्य विधान सभा पहुंचेगा तो व्यवसायियों की आवाज सदन में मजबूती से उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए उसकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना आवश्यक है।
बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से रामनरेश जयसवाल, राघो प्रसाद गुप्ता, रमेश प्रसाद, बबलू कुमार, कृष्ण मुरारी जयसवाल, चंद्रशेखर प्रसाद, राजकिशोर दास, शिवशंकर गुप्ता, मुन्ना कुमार, राधा किशुन साह, अजय साह, अनुपम कुमार, प्रभु सह, कमलेश प्रसाद, महेश जयसवाल, मनोज कुमार, खजानती साह सहित अन्य कई गणमान्य लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी



