बाघाजतीन में झुकी इमारत का गिराने का काम शुरू, खिड़की तोड़कर अंदर पहुंचे मजदूर

कोलकाता, 14 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता के बाघाजतीन इलाके में झुकी हुई बहुमंजिली इमारत को गिराने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर अचानक यह चार मंजिली इमारत एक ओर झुक गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शाम होते-होते प्रशासन ने इमारत को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मौके पर नगर निगम, पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारी मौजूद रहे।

झुकी हुई इस चार मंजिली इमारत को गिराने के लिए मजदूरों को ऊपर के फ्लैट की खिड़की तोड़कर अंदर भेजा गया। नगर निगम, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम की देखरेख में सावधानीपूर्वक यह अभियान चलाया जा रहा है।

घटनास्थल पर स्थानीय पार्षद मिताली बनर्जी और जादवपुर के विधायक देबब्रत मजूमदार भी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।

------------------

झुकी इमारत को लेकर पहले से था विवाद

सूत्रों के मुताबिक, इस इमारत के हर फ्लोर पर दो फ्लैट हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में पहले से दरारें थीं, लेकिन इसके बावजूद लोग इसमें रह रहे थे। नगर निगम ने पहले ही फ्लैट खाली करवा दिया था, इसलिए हादसे के वक्त कोई अंदर नहीं था।

17 दिसंबर से ही इस इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था, जिसे प्रमोटर ने शुरू किया था। फिलहाल वहां रहने वाले लोग अपने जरूरी कागजात और सामान निकालने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए मजदूरों को बैग देकर अंदर भेजा गया है। इमारत को गिराने के लिए जेसीबी मशीन भी मौके पर लाई गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह इमारत नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई थी। नगर निगम ने इस इलाके में सिर्फ तीन मंजिली इमारत की इजाजत दी थी, लेकिन इसे चार मंजिला बना दिया गया। इसी वजह से इसमें पहले ही दरारें आ गई थीं। कुछ समय पहले इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में लोग फिर से यहां रहने लगे।

फिलहाल नगर निगम और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन जल्द से जल्द इस जर्जर इमारत को गिराने के लिए कदम उठा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर