बाइक चोरी गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में किए कई खुलाशे

किशनगंज,20अगस्त(हि.स.)। जिले में बाइक चोरी गिरोह के सदस्यों ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई खुलासे किये है। गिरोह के तार अंतरजिला के साथ साथ बंगाल में फैला है।

पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपी शातिर है। ये किशनगंज जिले के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चुरायी हुई मोटरसाइकिल को हलीम चौक क़े पास एक गैरेज में जमा किया जाता था। इसके बाद बाइक को कम कीमत पर बेचा जाता था। कई बाइक के पार्ट्स भी निकाल लिया जाता था और उसे भी बेचा जाता था। इनमें पूर्णिया के युवक इजराइल के विरुद्ध पूर्णिया के थाने में वाहन चोरी के मामले दर्ज है। इसका आपराधिक इतिहास खंगालने के लिए पूर्णिया पुलिस से भी सम्पर्क साधा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि किशनगंज पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का उद्भेदन करते हुए बाइक चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। चोरी की 13 बाइक भी बरामद किया गया था। पकड़ा गया आरोपी अब्दुल सलाम उत्तरदिनाजपुर ग्वालपोखर , अबु बकर सिद्दीकी, मो. नाजिम किशनगंज व मो. इजराइल पूर्णिया का रहने वाला था।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा कार्रवाई की गई थी। पहले पूर्णिया जिले का मो इजराइल पकड़ में आया।उसकी निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र से सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व छापेमारी कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर