सोनीपत:बजरंग पूनिया ने उठाए सवाल, सरकार और नाडा पर गंभीर आरोप

सोनीपत, 27 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा पहलवान बजरंग पूनिया को डोप टेस्ट न देने के मामले

में चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस कदम पर बजरंग ने तीखी प्रतिक्रिया देते

हुए इसे एक साजिश करार दिया है। बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस मामले

में पहले ही कोर्ट में केस किया हुआ है। बजरंग

पूनिया ने आरोप लगाया कि सरकार और नाडा उन्हें दबाव में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने

कहा कि भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया गया था। अगर मैं भाजपा में चला जाऊं, तो

ये प्रतिबंध मुझसे तुरंत हटा लिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि एक साल पहले नाडा

के अधिकारी उनके पास एक्सपायर्ड डोपिंग किट लेकर आए थे,जिसका उन्होंने विरोध किया

था। इसका सेशल मीउिया पर पोस्ट किया गया था। बजरंग ने कहा कि यह सारा घटनाक्रम सरकार

द्वारा किसानों और महिला पहलवानों के समर्थन में खड़े होने की वजह से किया जा रहा है।

बजरंग ने बृजभूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बृजभूषण सरकार के

समर्थन से महिला पहलवानों को झूठे डोपिंग मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने

यह भी आरोप लगाया कि डोपिंग एजेंसियां बृजभूषण के नियंत्रण में हैं। उन्होंने

अपने बयान में स्पष्ट किया, हम न पहले झुके थे और न अब झुकेंगे। जिस भी वर्ग के खिलाफ

अन्याय होगा,मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। बजरंग ने इस मामले में नाडा और सरकार

को चेताया कि वह इस लड़ाई को कानूनी स्तर पर ले जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर