पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

भागलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य बजरंग बली के शरण में पहुंच कर घंटों हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हमारे पालनहार वीर हनुमान बजरंगबली है। उनके दूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जैसे योद्धा ही इसको जवाब देंगे। कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर