बकावण्ड तहसीलदार ने नारायण राईस मिल में मारा छापा, 1500 बोरी पीडीएस का चांवल जब्त

जगदलपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। जिले के बकावंड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत छोटे देवड़ा स्थित नारायण राईस मिल में मुखबिर की सूचना पर बकावण्ड तहसीलदार नितेश वर्मा के नेतृत्व में खाद्य एवं पुलिस विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार काे 3 ट्रकों में 1500 बाेरी से अधिक पीडीएस का चांवल जब्त किया है। वाहन चालकों के बयान के अनुसार उक्त ट्रक आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्वातिस्क राईस मिल से चांवल भरकर ओड़िशा के लिये निकला था। राईस मिल के दस्तावेज की जांच में भारी अनियमिता पाई गई हैं। मिल में रखे धान एवं चावल के स्टाक में भी भारी अंतर पाया गया । छापामार कार्रवाई से अन्य मिलर्स कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बकावण्ड तहसीलदार नितेश वर्मा ने आज मंगलवार काे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस्तर कलेक्टर हरिस एस. के आदेशानुसार जिले के छोटे देवड़ा स्थित नारायण राईस मिल में साेमवार की रात खाद्य विभाग नान एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जहां से ट्रक क्रमांक सीजी 17 के एस 9018,सीजी 17 के डब्ल्यू 85, सीजी 17 एल ए 7883 को जब्त किया गया। जिसमें लगभग 1500 बोरी पीडीएस के चांवल की बोरी जब्त की गई है। राईस मिल से जुट एवं प्लास्टिक की 1500 से अधिक खाली बोरी भी बरामद किया गया है, जिसमें आंध्रप्रदेश का सील लगा होना पाया गया है। तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया कि जब्ती की कार्रवाई कर विस्तृत जांच के लिये खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया है। राईस मिलर्स के स्टॉक पंजी जिसमें धान एवं चांवल की स्टाक की बारीकी से जांच की जा रही है। रात्रि लगभग 1 बजे तक हुई कार्रवाईक के बाद जांच दल आज दुबारा राईस मिल जांच करने पहुंची थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक द्वारा जांच टीम को दिये गये बयान के अनुसार उक्त दोनों ट्रकों में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्वातिस्क राईस मिलर्स से चांवल लोड किया गया था। जो ई-वे बिल में दर्ज है, जिसे ओड़िशा के सांई लक्ष्मी बालाजी ट्रेडर्स अम्बागुड़ा के नाम से बिल काटा गया था। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कई ऐसे राईस मिलर्स हैं जो पीडीएस चांवल की भारी मात्रा ने अफरा -तफरी कर सरकार को चूना लगाते आ रहे है। अन्य प्रांतो से पीडीएस का चांवल मंगाकर स्थानीय राईस मिलर्स के द्वारा बारदाने में पल्टी कर स्वंय के राईस मिलर्स के मोनो चिपका कर वेयर हाउस पर जमा किया करते हैं। उक्त ट्रक का चावल अनलोड कर बारदाने की बदली कर वेयर हाउस में जमा कराने की तैयारी थी, इसके पहले ही प्रशासन की टीम धर दबोचा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर